शेयर मार्किट में निवेश कैसे शुरू करे: (Beginner’s Guide in Hindi)

शेयर मार्किट क्या है?

अगर में आपको आसान भाषा में बताओ तो शेयर मार्किट का मतलब  बताओ  तो  वह है शेयर मतलब हिस्सा मार्किट यानि बाज़ार यानि एक ऐसी जगह जहा लिस्टेड कंपनी की शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है जब किसी कंपनी के प्रमोटर्स को कंपनी को चलने के लिए पैसा की जरुरत होती है तब वह कंपनी की शेयर जारी करता है और पब्लिक उस शेयर को खरीदते  है तो कंपनी के प्रमोटर्स को पैसा मिल जाती है और पब्लिक को उस कंपनी की हिसेदारी (share holder) भी कह सकते है

 

आज के समय में शेयर बाजार में निवेश करना क्यों जरुरी है ?

आज के समय में शेयर मार्किट में निवेश करना इसलिए जरुरी है क्युकी शेयर मार्किट में निवेश करने है ज्यादा रिटर्न्स मिलेंगे अगर आप शेयर मार्किट में 5 से 10 सालो का चार्ट देखे तो आप देखेंगे की शेयर मार्किट लॉन्ग टाइम में हमेश ऊपर ही जाता है और किसी भी इन्वेस्ट में कहि ज्यादा ही रिटर्न्स दिया है जैसे gold  , ppf Real estate आदि

 

शेयर बाजार क्या जुआ है ?

शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है यह अच्छी कंपनी को खरीदने की एक बहुत ही अच्छा जगह है शेयर बाजार को को तब जुआ कह सकते यही जग इसमें लाक से पैसा कमाते लेकिन इसमें लाक काम नहीं करता है लेकिन अगर आप सही से समझे की शेयर मार्किट क्या जुआ है या यह एक बाजार तो में आपको आसान भाषा में बताता हु की शेयर मार्किट जुआ कैसे नहीं है अगर आप शेयर मार्किट से पैसा कामना चाहते है तो आपको शेयर मार्किट को सिखने की जरुरत होती तब ही आप शेयर मार्किट से पैसा कमा सकते है जैसे की किसी भी काम को करने के लिए पहले सिखने की जरुरत होती है उसी तरह शेयर मार्किट में निवेश करने की लिए पहले आपको शेयर मार्किट को सिखने की जरुरत है

 

शेयर बाजार कैसे काम करता है ?

  • शेयर क्या होते हैं ?
  • NSE और BSE क्या है?
  • Investing और Trading में फर्क
  • SEBI क्या होता है
शेयर क्या होते हैं ? 

शेयर का मतलब है हिसेदारी जब आप ब्यक्ति की कम्पनी का शेयर खरीदता है तो इसका मतला ये है की जितना शेयर उस ब्यक्ति ने उस कंपनी का शेयर ख़रीदा उतने हिस्से का वह मालिक है वह जब तक चाहे शेयर को होल्ड कर सकता है और जब चाहे बेच सकता

NSE और BSE क्या है?

NSE का फुल फॉर्म (NATIONAL STOCK EXCHANGE) है यह  इंडिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है इसी पर कंपनी लिस्टेड होती है तब ही कोई पर्सन किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकता है

stock market

BSE का फुल फॉर्म (BOMBAY STOCK EXCHANGE ) होता है यह ऐसीया का सबसे पुराना एक्सचेंज है इस पर भी कंपनी लिस्टेड होती है इस एक्सचेंज पर 5000 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है जो की कोई भी ब्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर खरीद या बेच सकता है

Investing और Trading में फर्क

investing और Trading में फर्क बस है की इन्वेस्टिंग में शेयर खरीद कर लॉन्ग टाइम के लिए ख़रीदा जाता है और ट्रेडिंग में बस कुछ दिनों के लिए शेयर ख़रीदा और बेचा जाता है दोनों तरीका से पैसा कमाया जाता है लॉन्ग टर्म में कम्पाउंडिंग से पैसा कमाया जाता है और ट्रेडिंग में देय बेस पर पैसा कमाया जाता है

SEBI क्या होता है : 

sebi का फुल फॉर्म (Securities and Exchange Board of India) है यह एक सरकारी organization  है जो की पुरे मार्किट पर नज़र रखती है की कही कोई फ्रॉड या धोख धरी तो नहीं न हो रहा है अगर किसी के साथ कोई फ्रॉड होता है तो सेबी ही मदद करती है अगर आप शेयर मार्किट में पैसा निवेश कर  रहे है तो आपके पैसा का सुरक्षा सेवी में ही रखता है

Leave a Comment